Friday 30 October 2020

लक्ष्मी प्राप्ति साधना

अगर आपको अचानक पैसे रुपए की ज़रुरत पड़ जाए तो आप क्या करेंगे?

नहीं समझ आया तो हम बताते हैं।

दीपावली पर लक्ष्मीजी की पूजा गणेश जी के साथ की  जाती है.लेकिन अगर अचानक रूपये पैसे की तंगी हो जाये

तो लक्ष्मी माता को नहीं, बल्कि उनके पुत्रों को पुकारिये.जब लक्ष्मी जी के पुत्रों का नाम लेंगे, तो मां दौड़ी चली आयेंगी.ये ममता ही तो है, जो मां को बच्चों से जोड़ती है.गणेश जी लक्ष्मी जी के मानस पुत्र हैं. वैसे तो लक्ष्मी जी चंचला हैं, एक स्थान पर नहीं टिकतीं |

लेकिन दो स्थानों पर लक्ष्मी जी सदा निवास करती हैं.

पहला वह स्थान जहां विष्णु जी का अभिषेक दक्षिणावर्ती शंख से किया जाये |

दूसरा वह स्थान, जहां गणपति की आराधना की जाये |

और यह तीसरा उपाय है लक्ष्मी जी के 18 पुत्रों का नाम जपना.वैसे तो लक्ष्मी जी वहां सदानिवास करती हैं,जहां गणपति पूजे जाते हैं, लेकिन अचानक रुपये चाहिये तो एक नहीं, बल्कि लक्ष्मी जी के अनेक पुत्रों के नाम लेना होगा.

ऋग्वेद में लक्ष्मी जी के 4 पुत्रों का नाम इस श्लोक में आये है

-आनंद: कर्दम: श्रीदश्चिकलीत इति विश्रुता:

-ऋषय: श्रिय: पुत्राश्व मयि श्रीर्देवी

देवता (4/5/4/6)

लेकिन आकस्मिक धन पाने के लिये आपको लक्ष्मी जी के 18 वर्ग पुत्रों के नाम लेने होंगे,इसके बाद धन की व्यवस्था स्वयं लक्ष्मी जी आकर करती हैं.

कैसे मिलेगा आकस्मिक धन?

अगर अचानक कारोबार में घाटा हो जाये, शेयर बाज़ार में पैसे डूब जायें,अच्छी भली नौकरी चली जाये या फिर कोई प्राकृतिक आपदा आ जाये,ऐसे में धन की आवश्यकता सबको पड़ सकती है.बस ऐसी ही परिस्थिति में, लक्ष्मी जी के 18 पुत्रों का नाम,शुक्रवार से जपना शुरू कर दें और साथ मे उन्हे गुलाब का कम-से-कम एक पुष्प अर्पित करे. 

लक्ष्मी जी के 18 पुत्रों के नाम,

- ॐ देवसखाय नम:

- ॐ चिक्लीताय नम:

- ॐ आनन्दाय नम:

- ॐ कर्दमाय नम:

- ॐ श्रीप्रदाय नम:

- ॐ जातवेदाय नम:

- ॐ अनुरागाय नम:

- ॐ सम्वादाय नम:

- ॐ विजयाय नम:

- ॐ वल्लभाय नम:

- ॐ मदाय नम:

- ॐ हर्षाय नम:

- ॐ बलाय नम:

- ॐ तेजसे नम:

- ॐ दमकाय नम

- ॐ सलिलाय नम:

- ॐ गुग्गुलाय नम:

- ॐ कुरूण्टकाय नम:


तो अगर आप भी किसी ऐसी परिस्थिति के शिकार हैं, जिसमें अचानक से पैसे रूपये चाहिये, तो यह उपाय शुक्रवार से आज़मायें.मां तो मां है,फिर लक्ष्मी ही क्यों न हों, बेटों के नाम पुकारेंगे तो मां दौड़ी चली आयेगी.


अगर आपसे संभव हो तो मंत्र का जाप भी करे,"ओम नम:कमलवासिन्यै स्वाहा".

इस मंत्र का जाप आप रोजाना कर सकते है,सिर्फ मंत्र जाप हेतु शुद्धता का ध्यान रखिये.माँ आप पर कृपा बरसाये यही कामना करता हू

No comments:

Post a Comment