Friday, 31 May 2013

शुभ कार्य पर जा रहे हैं तो यह जरूर करें :

से, देखें तो कोई भी दिन बुरा नहीं होता। हमारे सितारों का असर ही दिन को अच्छा या बुरा बनाता है। ऐसे में मन में किसी तरह की शंका हो और आप किसी बड़े या शुभ काम के लिए घर से बाहर निकल रहे हों तो कुछ ऐसा आजमा सकते हैं, जो आपके दिन को शुभ बनाने में आपकी पूरी मदद करेगा।

हर दिन शुभ और कल्याणकारी होता है लेकिन हमारे सितारे अगर अनुकूल ना हो तो प्रतिकूल असर करता है।

अगर हम किसी बेहद शुभ कार्य से घर से निकल रहे हैं तो दिन के अनुसार छोटा-सा उपाय आजमाना ना भूलें। इन उपायों से दिन की प्रतिकूलता, अनुकूलता में परिवर्तित हो जाती है।

* रविवार को पान का पत्ता साथ रखकर जाएं।

* सोमवार को दर्पण में अपना चेहरा देखकर जाएं।

* मंगलवार को मिष्ठान खाकर जाएं।

* बुधवार को हरे धनिये के पत्ते खाकर जाएं।

* गुरुवार को सरसों के कुछ दाने मुख में डालकर जाएं।

* शुक्रवार को दही खाकर जाएं।

* शनिवार को अदरक और घी खाकर जाना चाहिए।

No comments:

Post a Comment