Saturday 30 November 2013

वशीकरण प्रयोग

होली की रात्रि में किया गया वशीकरण कभी बेकार नहीं जाता है , वैसे वशीकरण के लिए ज्येष्ठा, उत्तरसाढ़ा , अनुराधा , रोहिणी, मूल , अश्लेशा नक्षत्र और रविवार या शुक्रवार का दिन होना चाहिए , या सर्वासिद्धि योग में वशीकरण प्रयोग किया जा सकता है ,
नोट :- किशी गलत कामना वश किया गया प्रयोग जातक को उल्टा भी पड़ सकता है , इसलिए इसका गलत प्रयोग ना करे ,

पति -पत्नी में मतभेद हो तो ये उपाय करे :- शुक्रवार के दिन एक शहद की छोटी शीशी लेकर शीशी के अन्दर (पति/पत्नी) अपना छोटे आकर का फोटो डाले और रात को बिस्तर के निचे ही दबा कर रखे ,,
मंत्र :- ॐ नमो कामख्या देव्याय ((पति/पत्नी) )मम वश्यं कुरु कुरु स्वाहा,..
उपाय कैसे करे :- होली के दिन जिसे अपने अनुकूल करना हो, उसके नाम से इस मंत्र का 1100 जाप करे
-------------------------------------------------------------------------------------------------------
अगर बीमार व्यक्ति ज्यादा गम्भीर हो, तो जौ का 125 पाव (सवा पाव) आटा लें। उसमें साबुत काले तिल मिला कर रोटी बनाएं। अच्छी तरह सेंके, जिससे वे कच्ची न रहें। फिर उस पर थोड़ा सा तिल्ली का तेल और गुड़ डाल कर पेड़ा बनाएं और एक तरफ लगा दें। फिर उस रोटी को बीमार व्यक्ति के ऊपर से 7 बार वार कर किसी भैंसे को खिला दें। पीछे मुड़ कर न देखें और न कोई आवाज लगाए। भैंसा कहाँ मिलेगा, इसका पता पहले ही मालूम कर के रखें। भैंस को रोटी नहीं खिलानी है, केवल भैंसे को ही श्रेष्ठ रहती है। शनि और मंगलवार को ही यह कार्य करें।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
 किसी पुरानी मूर्ति के ऊपर घास उगी हो तो शनिवार को मूर्ति का पूजन करके, प्रात: उसे घर ले आएं। उसे छाया में सुखा लें। जिस कमरे में रोगी सोता हो, उसमें इस घास में कुछ धूप मिला कर किसी भगवान के चित्र के आगे अग्नि पर सांय, धूप की तरह जलाएं और मन्त्र विधि से ´´ ॐ माधवाय नम:। ॐ अनंताय नम:। ॐ अच्युताय नम:।´´ मन्त्र की एक माला का जाप करें। कुछ दिन में रोगी स्वस्थ हो जायेगा। दान-धर्म और दवा उपयोग अवश्य करें। इससे दवा का प्रभाव बढ़ जायेगा।

1 comment: