Wednesday 11 August 2021

आम उपाय

– हमेशा सच बोलें। कोर्ट या कचहरी में झूठी गवाही न दें।

– दूसरों की निंदा न करें। खुदगर्ज न बनें।

– माता-पिता का यथोचित आदर करें और उनके आज्ञाकारी रहें।

– तीर्थयात्रा अवश्य करें।

– गाय के बछड़े को स्नेह से पालें।

– पूरियां घी में तलकर गरीबों को खिलाएं।

– शनि विपरीत चल रहा हो तो सफेद वस्त्र में काले तिल बांधकर पानी में प्रवाहित करें। तिल-गुड़ की बनी रेवड़ियां बांटें।

— सोते समय सिरहाने दूध से भरा बर्तन रखें। प्रातः उठकर बिना किसी से कुछ बोले वह दूध बरगद के पेड़ में डालें।

No comments:

Post a Comment